शायरी में इनका नहीं कोई जवाब
गाते भी हैं एकदम लाजवाब
स्टाइल से अपने लूटे किसी का भी चैन
fb पर ही इनके हजारो हैं fan
बना रहे निरंतर ये नए आयाम
चंद्रशेखर वर्मा है इनका नाम
बहुत शुक्रिया सर आपने ही मुझे सबसे पहले कविता लिखने के लिए प्रोत्साहित किया आप मेरे सबसे पहले गुरु और मार्गदर्शक हैं अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखें :-)
प्यारी सूरत चंचल मन ....
कविता सी इठलाती .......
कविता इनकी ऐसे खिलती ....
ज्यू कली खिले इतराती ...
मेरे मन को कविता इनकी ..
भीतर तक छू जाती ..
अनुलता दी जाने क्यों आप ...
मन को बहुत हैं भाती ..
अनुलता दी ब्लॉग बनाने के लिए आपने ही प्रोत्साहित किया उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद अब मेरा मार्गदर्शन करती रहिएगा और वक़्त निकाल कर ब्लॉग पर आया कीजियेगा :-)
कभी फूल सी कोमल कभी कांटो की चुभन
जैसे मन चाहे चला देती ये कलम
कभी छोड़ देती फवार्रा हंसी का
अक्षर अक्षर में इनके सुनाई देती है कविता
न मुरझाई न बासी न लगे कभी मैली
सबसे अलग है हमारी "शैली " की शैली
शैली दी ब्लॉग पर आने का बहुत शुक्रिया और कामना कीजिये की मै भी आपकी तरह अच्छी कवितायें लिख सकू :-)
कविताओं में इनकी है अलग एहसास
आ गई थी मुझे पहली बार में वो रास
कभी सिखाती देश प्रेम देती कभी जीवन को आस
दिल और नाम दोनों में इनके बसा है "आकाश"
आकाश भाई सा स्नेह देने और ब्लॉग पर आने का बहुत बहुत धन्यवाद :-) अपनी कवितायेँ हमेशा सुनाते रहना
बातो में चंचलता मगर कवितायें हैं उदास
कविताओं का स्तर इनका है बहुत खास
"प्रीती बाजपाई " की प्रीत सदा रहे मेरे पास
सफलता मिलेगी इन्हें ऐसा मेरा है विशवास
प्रीती इतनी प्यारी सी दोस्ती के लिए बहुत सारा प्यार ...ब्लॉग पर आती रहना
आवाज में इनकी कशिश है गजब ..
केवल मै ही नहीं फ़िदा हुए सब
"सुदीप" का अंदाज है इतना खास
कविता को जैसे मिल जाए सांस
"सुदीप" ब्लॉग पर आने का शुक्रिया ..अब आते रहिएगा ..
बात बात पे उडल जाते इनके जज्बात ...
कविता ही लगती मुझे इनकी हर बात ...
दिल के साफ़ ...स्पष्टवादी जुबान ..
नाम है इनका अनुराग त्रिवेदी "एहसास"
अनुराग जी ब्लॉग पर आने का बहुत बहुत शुक्रिया ...मनोबल बढ़ाते रहिएगा और आते रहिएगा
-----सस्नेह पारुल'पंखुरी'
bahut badhai..swaagat hai tumhaara ...blogging ki duniya mein...haste raho muskuaraate raho..aur hum sabko...yun hee harshit banate raho...good luck dear ...thnx fr the honor :)
ReplyDeleteDear Preeti blog par aane ke liye bahut bahut shukriya jaisa feel karti hu tumhare liye wahi likha ....ab aati rehna :-)
ReplyDeleteअरे पारुल.....
ReplyDeleteहैरान हूँ खुद को यहाँ पाकर...अभिभूत हूँ इतना स्नेह और मान पाकर..
ये तुम्हारा सुन्दर मन है पारुल जो सभी को सुन्दर पाता है...
दिल से तुम्हारे लिए शुभकामनाएं देती हूँ....
तुम्हारी हर पोस्ट पर मेरी उपस्थिति का वादा है....
सस्नेह
अनु
pyari anu di ....itni pyari si panktiyaan bahut sundar..inhone to mere blog ko aur sundar bana diya :-)
Deleteब्लॉग देखकर इतना तो पता चलता है कि तैयारियां बहुत पहले से हैं , और वाकई लाजवाब तैयारियां हैं |
ReplyDeleteआपसे मुझे हमेशा वो स्नेह मिला है जिसकी शायद मुझे कभी आदत ही नहीं रही , आभारी रहूँगा |
ब्लॉग के लिए अनेकों शुभकामनायें |
सादर
Dear aakash ... itni tareef k liye shukriya :-) tum bhi mujhe bhai jaisa sneh dete ho ... shubhkaamnao k liye bahut dhanyavaad :-)
DeleteBahut hi khoobsurat banaya hai aapne ye blog.. Aap isi tarah khoob likhen aur apni compositions k maadhyam se hum sabko nayi soch ki disha de. Aur tah e dil se shukriya hausla afzahi k liye parul ji.
ReplyDelete--sudeep
Dear sudeep ....thanx for ur nice words ...blog ko tumhara intjar hamesha rahega :-)
Deleteएक एक पंखुरी पर ,
ReplyDeleteझिलमिलाती है ओस की बूँद ,
सूरज आते ही छिप जाती है ,
ओस की बूँद ....
हर सुबह आने का वादा देकर ,
हर रात इंतज़ार करवाती है ,
ओस की बूँद ....
रोज़ ऐसे ही पंखुरियों पर ,
ओस की बूँद झिलमिलाया करे ,
हर सुबह नयी ताज़ी हो कर ,
फूल को नहलाया करे ......
यही कामना है मेरी , मेरी प्यारी छोटी सी बहन तुम्हारे लिए ...
ढेर सा प्यार और आशीर्वाद !!!
बहुत सुन्दर पंक्तिया शैली दी आप मेरे ब्लॉग पर आई बहुत ख़ुशी हो रही है आगे भी आती रहे और मुझे ऐसे ही अपने प्यार से ओतप्रोत रखें :-)
Deleteआपके द्वारा यह लाजवाब प्रस्तुति जिसे पढ़ हम सराबोर हुए अब गुलशन-ए-महफ़िल बन आवाम को भी लुभाएगी | आप भी आयें और अपनी पोस्ट को (बृहस्पतिवार, ३० मई, २०१3) को प्रस्तुत होने वाली - मेरी पहली हलचल - की शोभा बढ़ाते देखिये | आपका स्वागत है अपने विचार व्यक्त करने के लिए और अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करने के लिए | आइये आप, मैं और हम सब मिलकर नए लिंकस को पढ़ें हलचल मचाएं | आभार
ReplyDeleteशैली जी की ही पंक्तियाँ मेरी तरफ से भी :)
ReplyDelete