दिल की बातें ...
मेरे प्यारे ग्रुप "लाइफ इस ब्यूटीफुल" के सभी सदस्यों को पारुल पंखुरी का दिल से अभिनन्दन और धन्यवाद ......आप सभी मेरे ब्लॉग पर आये इसके लिए मै आपकी शुक्रगुजार हूँ ....इस ग्रुप ने ही मुझे अपनी काबिलियत को पहचानने का मौका दिया ...मेरे सभी मित्रो सचिन गुप्ता ,सचिन शर्मा ,मृदुला शुक्ला,समीर वत्स ,ऋतुराज,विष्णु,विपिन,आधार,अखिलेश सर ,दिव्या,नमिता,मेघा, नेहा ,ममता ,tatty ,सौमि ,आदित्य ,ललित शिखा ,शैली,रचना ,स्वाति ,विकास चोपड़ा ,विकास जैन और जितने भी नाम रह गए हैं वो सब ,इन सभी ने हर तरह से मुझे सपोर्ट किया है ....आज मै जो हूँ कहीं न कहीं इन सभी का योगदान है उसमे आप सब का दिल से धन्यवाद ...हमेशा हँसते मुस्कुराते रहिये :-)
मै आज धन्यवाद करना चाहूंगी अपने परिवार और अपने सभी मित्रो का ...विशेषतौर पर अपनी मम्मी "आशा मित्तल" का और अपने पापा "श्री नरेन्द्र मित्तल " का उन्होंने अपने बच्चो को इस काबिल बनाया ...मुझमें वो विशवास पैदा किया ..... की मै हर काम को अपना बेस्ट दे सकू ...अपने सभी भाई बहनों का अपने सभी ससुराल वालो का अपने पतिदेव का ..मेरी कविता की शुरुआत का बहुत बड़ा श्रेय उन्हें ही जाता है ....और मेरी सबसे अच्छी प्यारी दोस्त नीरू का जिसने हर वक़्त हर कदम पर मेरा साथ दिया ....और अपने बेटे स्पर्श का i love you बेटा :-)
उन सभी लोगो का भी धन्यवाद जो किसी न किसी रूप में मेरे जीवन में आये ...और कुछ न कुछ सिखा कर ही गए ...
अंत में ..नहीं अंत नहीं ईश्वर तो हर पल साथ है शुरू से अब तक ...मै कोटि कोटि धन्यवाद करती हु कृष्णा का जिन्होंने मुझे प्रेम करना सिखाया ...प्रेम की अनुभूति दी ...उसे अभिव्यक्त करने के लिए बुद्धी दी और महसूस करने के लिए दिल दिया मुझे अच्छे रास्ते पर चलना सिखाया ...आप हमेशा मेरे साथ रहे ...आगे भी रहिएगा
आप सभी का धन्यवाद कृपया समय निकल कर ब्लॉग पर आया कीजियेगा और मेरा मार्गदर्शन करते रहिएगा
----सस्नेह पारुल 'पंखुरी'
हंसना गर आपकी फितरत में नहीं तो ये और बात है
ReplyDeleteएक बार मुस्कुरा कर भी जाते तो कुछ और बात होती
हमसे खता हुई तो ये और बात है
नाराज़गी का सबब बतलाते तो कुछ और बात होती ......
hmmm... nice lines
Deletehmmm...THANKS :)
Deleteकृष्णा का साथ एक ऐसा साथ है जो आपको कभी माँगना नहीं पड़ेगा , वो हमेशा आपके साथ / सबके साथ रहेगा , सांस रहते भी सांस के बाद भी |
ReplyDeleteबहुत अच्छा किया ब्लॉग बनाकर |
सादर
itni sundar wishes k liye shukriya aakash :-)
Delete