शायरी में इनका नहीं कोई जवाब
गाते भी हैं एकदम लाजवाब
स्टाइल से अपने लूटे किसी का भी चैन
fb पर ही इनके हजारो हैं fan
बना रहे निरंतर ये नए आयाम
चंद्रशेखर वर्मा है इनका नाम
बहुत शुक्रिया सर आपने ही मुझे सबसे पहले कविता लिखने के लिए प्रोत्साहित किया आप मेरे सबसे पहले गुरु और मार्गदर्शक हैं अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखें :-)
प्यारी सूरत चंचल मन ....
कविता सी इठलाती .......
कविता इनकी ऐसे खिलती ....
ज्यू कली खिले इतराती ...
मेरे मन को कविता इनकी ..
भीतर तक छू जाती ..
अनुलता दी जाने क्यों आप ...
मन को बहुत हैं भाती ..
अनुलता दी ब्लॉग बनाने के लिए आपने ही प्रोत्साहित किया उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद अब मेरा मार्गदर्शन करती रहिएगा और वक़्त निकाल कर ब्लॉग पर आया कीजियेगा :-)
कभी फूल सी कोमल कभी कांटो की चुभन
जैसे मन चाहे चला देती ये कलम
कभी छोड़ देती फवार्रा हंसी का
अक्षर अक्षर में इनके सुनाई देती है कविता
न मुरझाई न बासी न लगे कभी मैली
सबसे अलग है हमारी "
शैली " की शैली
शैली दी ब्लॉग पर आने का बहुत शुक्रिया और कामना कीजिये की मै भी आपकी तरह अच्छी कवितायें लिख सकू :-)
कविताओं में इनकी है अलग एहसास
आ गई थी मुझे पहली बार में वो रास
कभी सिखाती देश प्रेम देती कभी जीवन को आस
दिल और नाम दोनों में इनके बसा है
"आकाश"
आकाश भाई सा स्नेह देने और ब्लॉग पर आने का बहुत बहुत धन्यवाद :-) अपनी कवितायेँ हमेशा सुनाते रहना
बातो में चंचलता मगर कवितायें हैं उदास
कविताओं का स्तर इनका है बहुत खास
"प्रीती बाजपाई " की प्रीत सदा रहे मेरे पास
सफलता मिलेगी इन्हें ऐसा मेरा है विशवास
प्रीती इतनी प्यारी सी दोस्ती के लिए बहुत सारा प्यार ...ब्लॉग पर आती रहना
आवाज में इनकी कशिश है गजब ..
केवल मै ही नहीं फ़िदा हुए सब
"सुदीप" का अंदाज है इतना खास
कविता को जैसे मिल जाए सांस
"सुदीप" ब्लॉग पर आने का शुक्रिया ..अब आते रहिएगा ..
बात बात पे उडल जाते इनके जज्बात ...
कविता ही लगती मुझे इनकी हर बात ...
दिल के साफ़ ...स्पष्टवादी जुबान ..
नाम है इनका अनुराग त्रिवेदी "एहसास"
अनुराग जी ब्लॉग पर आने का बहुत बहुत शुक्रिया ...मनोबल बढ़ाते रहिएगा और आते रहिएगा
-----सस्नेह पारुल'पंखुरी'