भोपाल के दैनिक लोकजंग अखबार में २ जनवरी २०१५ को प्रकाशित मेरी रचना :
अतीत के पन्नों को फिर से दोहराने आया हूँ
मैं 2014 हूँ
अपनी व्यथा सुनाने आया हूँ
बदलेगा दिन और तारीख़ फिर साल बदल ये जाएगा
मेरे मन के ताजा..जख्मों पर मरहम कौन लगाएगा
कुछ देर है अभी 2015 के आने में
देर जरा न लगी नदिया को बच्चों को बहा ले जाने में
बांटे कौन माँ बाप का दर्द इस बेदर्द जमाने में
यहां होंगे मसरूफ़ सभी नए साल का जश्न मनाने में
होठों पर आई न हँसी जिद पर ऐसी रही अड़ी
इतने में कश्मीर में बाढ़ बनकर प्रलय टूट पड़ी
कितने सुनसान घरों में चीखें अब भी सुनाई देती हैं
सुन सुन कर आँखों से मेरे रक्त की धारा बहती है
सीमा पर भी कितनी गोली खाई रोज़ जवानोँ ने
यहाँ होंगे मसरूफ़ सभी नए साल का जश्न मनाने में
कैसी धरती कैसा मजहब क्या दुनिया का हाल हुआ
जाते जाते आँखों ने देखा असम का रंग भी लाल हुआ
कराह रहा अब मेरा मन इतने दर्द सुनाने में
'लील गया 2014' इल्जाम लगेगा मुझ पर जमाने में
कौन सुनेगा मेरा दर्द यहां गाने और बजाने में
यहाँ होंगे मसरूफ़ सभी नए साल का जश्न मनाने में
~~~~पारुल'पंखुरी'
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (20.02.2015) को "धैर्य प्रशंसा" (चर्चा अंक-1895)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है।
ReplyDeleteआपकी रचना समाचारपत्र में प्रकाशित होने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई हो ...
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आप सभी लोगो का हार्दिक स्वागत है.
बहुत ही लाजवाब और समयोचित रचना है ... व्यंग का पुट लिए ....
ReplyDelete