एक आग धधकती सीने में
क्या इसका मै उपचार करूँ
दर्द की हवाओ से सुलगाऊं
यू ही खुद पे अत्याचार करूँ
या करूँ अब इसका आमना सामना
तन मन में हिम्मत उपजाऊं
शोले छूने से डर जाऊं
या इस आग से अब साक्षात्कार करूँ
इस आग को अपनी शक्ति बना लूँ
इसकी लपटों से जल जाऊ
जलने दू इसको सीने में
या नयन बूँद से इसका संहार करूँ
खो जाऊं अंधेरो की गहराई में
जीवन में पल पल डरती जाऊं
या इस आग से भर लू रोम रोम को
प्रहलाद बनने को मन तैयार करूँ
-----पारुल'पंखुरी'
चित्र-- साभार गूगल (
बहुत ही बढ़िया
ReplyDeleteसादर
बहुत सुंदर भावुक करने वाली संवेदनशील रचना ॥
ReplyDelete..
दुर्बल होते हैं जो स्वयं पे अत्याचार करते है
वीर दर्द को बना शक्ति दर्द का उपचार करते हैं ।
स्व-शक्ति स्वयं समेटे स्त्री जब बढ़ती है करके लक्ष्य
बाधाओं को लांघ हर्ष का साक्षात्कार करती है ।
:)
सही ढंग से उकेरा मन का द्वंद्व
ReplyDeleteभागने से आज तक कब काम चला है, वो भी "खुद से भागना" - साक्षात्कार तो करना होगा
ReplyDelete