पंखुरी के ब्लॉग पे आपका स्वागत है..

जिंदगी का हर दिन ईश्वर की डायरी का एक पन्ना है..तरह-तरह के रंग बिखरते हैं इसपे..कभी लाल..पीले..हरे तो कभी काले सफ़ेद...और हर रंग से बन जाती है कविता..कभी खुशियों से झिलमिलाती है कविता ..कभी उमंगो से लहलहाती है..तो कभी उदासी और खालीपन के सारे किस्से बयां कर देती है कविता.. ..हाँ कविता.--मेरे एहसास और जज्बात की कहानी..तो मेरी जिंदगी के हर रंग से रूबरू होने के लिए पढ़ लीजिये ये पंखुरी की "ओस की बूँद"

मेरी कवितायें पसंद आई तो मुझसे जुड़िये

Saturday 2 February 2013

दिल की बातें ...





दिल की बातें ...

मेरे प्यारे ग्रुप "लाइफ इस ब्यूटीफुल" के सभी सदस्यों को पारुल पंखुरी का दिल से अभिनन्दन और धन्यवाद ......आप सभी मेरे ब्लॉग पर आये इसके लिए मै आपकी शुक्रगुजार हूँ ....इस ग्रुप ने ही मुझे अपनी काबिलियत को पहचानने का मौका दिया ...मेरे सभी मित्रो सचिन गुप्ता ,सचिन शर्मा ,मृदुला शुक्ला,समीर वत्स ,ऋतुराज,विष्णु,विपिन,आधार,अखिलेश सर ,दिव्या,नमिता,मेघा, नेहा ,ममता ,tatty ,सौमि ,आदित्य ,ललित शिखा ,शैली,रचना ,स्वाति ,विकास चोपड़ा ,विकास जैन और जितने भी नाम रह गए हैं वो सब ,इन सभी ने हर तरह से मुझे सपोर्ट किया है ....आज मै जो हूँ कहीं न कहीं इन सभी का योगदान है उसमे आप सब का दिल से धन्यवाद ...हमेशा हँसते मुस्कुराते रहिये :-)




मै आज धन्यवाद करना चाहूंगी अपने परिवार और अपने सभी मित्रो का ...विशेषतौर पर अपनी मम्मी "आशा मित्तल" का और अपने पापा "श्री नरेन्द्र मित्तल " का उन्होंने अपने बच्चो को इस काबिल बनाया ...मुझमें वो विशवास पैदा किया ..... की मै हर काम को अपना बेस्ट दे सकू ...अपने सभी भाई बहनों का अपने सभी ससुराल वालो का अपने पतिदेव का ..मेरी कविता की शुरुआत का बहुत बड़ा श्रेय उन्हें ही जाता है ....और मेरी सबसे अच्छी प्यारी दोस्त नीरू का जिसने हर वक़्त हर कदम पर मेरा साथ दिया ....और अपने बेटे स्पर्श का i love you बेटा :-)




उन सभी लोगो का भी धन्यवाद जो किसी न किसी रूप में मेरे जीवन में आये ...और कुछ न कुछ सिखा कर ही गए ...




अंत में ..नहीं अंत नहीं ईश्वर तो हर पल साथ है शुरू से अब तक ...मै कोटि कोटि धन्यवाद करती हु कृष्णा का जिन्होंने मुझे प्रेम करना सिखाया ...प्रेम की अनुभूति दी ...उसे अभिव्यक्त करने के लिए बुद्धी दी और महसूस करने के लिए दिल दिया मुझे अच्छे रास्ते पर चलना सिखाया ...आप हमेशा मेरे साथ रहे ...आगे भी रहिएगा




आप सभी का धन्यवाद कृपया समय निकल कर ब्लॉग पर आया कीजियेगा और मेरा मार्गदर्शन करते रहिएगा




----सस्नेह पारुल 'पंखुरी'

5 comments:

  1. हंसना गर आपकी फितरत में नहीं तो ये और बात है
    एक बार मुस्कुरा कर भी जाते तो कुछ और बात होती

    हमसे खता हुई तो ये और बात है
    नाराज़गी का सबब बतलाते तो कुछ और बात होती ......

    ReplyDelete
  2. कृष्णा का साथ एक ऐसा साथ है जो आपको कभी माँगना नहीं पड़ेगा , वो हमेशा आपके साथ / सबके साथ रहेगा , सांस रहते भी सांस के बाद भी |
    बहुत अच्छा किया ब्लॉग बनाकर |

    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. itni sundar wishes k liye shukriya aakash :-)

      Delete

मित्रो ....मेरी रचनाओं एवं विचारो पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे ... सकारात्मक टिपण्णी से जहा हौसला बढ़ जाता है और अच्छा करने का ..वही नकारात्मक टिपण्णी से अपने को सुधारने के मौके मिल जाते हैं ..आपकी राय आपके विचारों का तहे दिल से मेरे ब्लॉग पर स्वागत है :-) खूब बातें कीजिये क्युकी "बात करने से ही बात बनती है "

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...