पंखुरी के ब्लॉग पे आपका स्वागत है..

जिंदगी का हर दिन ईश्वर की डायरी का एक पन्ना है..तरह-तरह के रंग बिखरते हैं इसपे..कभी लाल..पीले..हरे तो कभी काले सफ़ेद...और हर रंग से बन जाती है कविता..कभी खुशियों से झिलमिलाती है कविता ..कभी उमंगो से लहलहाती है..तो कभी उदासी और खालीपन के सारे किस्से बयां कर देती है कविता.. ..हाँ कविता.--मेरे एहसास और जज्बात की कहानी..तो मेरी जिंदगी के हर रंग से रूबरू होने के लिए पढ़ लीजिये ये पंखुरी की "ओस की बूँद"

मेरी कवितायें पसंद आई तो मुझसे जुड़िये

Thursday 19 February 2015

मै २०१४ हूँ



भोपाल के दैनिक लोकजंग अखबार में २ जनवरी २०१५ को प्रकाशित मेरी रचना :








अतीत के पन्नों को फिर से दोहराने आया हूँ

मैं 2014 हूँ

अपनी व्यथा सुनाने आया हूँ

बदलेगा दिन और तारीख़ फिर साल बदल ये जाएगा

मेरे मन के ताजा..जख्मों पर मरहम कौन लगाएगा

कुछ देर है अभी 2015 के आने में

देर जरा न लगी नदिया को बच्चों को बहा ले जाने में

बांटे कौन माँ बाप का दर्द इस बेदर्द जमाने में

यहां होंगे मसरूफ़ सभी नए साल का जश्न मनाने में

होठों पर आई न हँसी जिद पर ऐसी रही अड़ी

इतने में कश्मीर में बाढ़ बनकर प्रलय टूट पड़ी

कितने सुनसान घरों में चीखें अब भी सुनाई देती हैं

सुन सुन कर आँखों से मेरे रक्त की धारा बहती है

सीमा पर भी कितनी गोली खाई रोज़ जवानोँ ने

यहाँ होंगे मसरूफ़ सभी नए साल का जश्न मनाने में

कैसी धरती कैसा मजहब क्या दुनिया का हाल हुआ

जाते जाते आँखों ने देखा असम का रंग भी लाल हुआ

कराह रहा अब मेरा मन इतने दर्द सुनाने में

'लील गया 2014' इल्जाम लगेगा मुझ पर जमाने में

कौन सुनेगा मेरा दर्द यहां गाने और बजाने में

यहाँ होंगे मसरूफ़ सभी नए साल का जश्न मनाने में

~~~~पारुल'पंखुरी'

3 comments:

  1. आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (20.02.2015) को "धैर्य प्रशंसा" (चर्चा अंक-1895)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है।

    ReplyDelete
  2. आपकी रचना समाचारपत्र में प्रकाशित होने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई हो ...
    मेरे ब्लॉग पर आप सभी लोगो का हार्दिक स्वागत है.

    ReplyDelete
  3. बहुत ही लाजवाब और समयोचित रचना है ... व्यंग का पुट लिए ....

    ReplyDelete

मित्रो ....मेरी रचनाओं एवं विचारो पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे ... सकारात्मक टिपण्णी से जहा हौसला बढ़ जाता है और अच्छा करने का ..वही नकारात्मक टिपण्णी से अपने को सुधारने के मौके मिल जाते हैं ..आपकी राय आपके विचारों का तहे दिल से मेरे ब्लॉग पर स्वागत है :-) खूब बातें कीजिये क्युकी "बात करने से ही बात बनती है "

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...