पंखुरी के ब्लॉग पे आपका स्वागत है..

जिंदगी का हर दिन ईश्वर की डायरी का एक पन्ना है..तरह-तरह के रंग बिखरते हैं इसपे..कभी लाल..पीले..हरे तो कभी काले सफ़ेद...और हर रंग से बन जाती है कविता..कभी खुशियों से झिलमिलाती है कविता ..कभी उमंगो से लहलहाती है..तो कभी उदासी और खालीपन के सारे किस्से बयां कर देती है कविता.. ..हाँ कविता.--मेरे एहसास और जज्बात की कहानी..तो मेरी जिंदगी के हर रंग से रूबरू होने के लिए पढ़ लीजिये ये पंखुरी की "ओस की बूँद"

मेरी कवितायें पसंद आई तो मुझसे जुड़िये

Friday, 6 December 2013

पर ........



ये मुस्कान मुझे है बहुत पसंद
ये सच्चाई बतलाती है
मेरी रूह में बसे हो तुम
ये आईने में दिखलाती है
बड़ी प्यारी है मुझे ये मुस्कान
पर .....इससे भी प्यारे तुम

ये डायरी मुझे है बहुत पसंद
ये सच्चा साथ निभाती है
मेरे हर गम हर ख़ुशी को
आसानी से अपनाती है
बड़ी प्यारी है मुझे ये डायरी
पर… डायरी से प्यारे तुम

ये पेन मुझे है बहुत पसंद
कितने नगमे लिख जाता है
यादें तुम्हारी , नाम तुम्हारा
ख्यालो में जब-जब आता है
लिख कर  डायरी में सब बातें
ये ,मन हल्का कर जाता है
बड़ा प्यारा है ये पेन मुझे
पर ..... इससे भी प्यारे तुम
सबसे प्यारे तुम

-----------------------पारुल'पंखुरी'

Wednesday, 4 December 2013

बस वही ..


सूरज कि किरण ,सुनहरी हिरण
चिड़ियों कि चहक फूलो कि महक
आसमां तारो भरा ,प्यारी सी ये धरा
रेशम का दरीचा ,खुशबु भरा बगीचा
चाहिए क्या प्यारी ये तो बता ?
नहीं नहीं ..... ये नहीं
चाहिए मुझे तो, बस वही .....बस वही

सपने मखमली जिनकी खिड़की है खुली
थोड़ी धूप आने दे उन्हें गुनगुनाने दे
दरिया दौड़ता नीला ,तारा सबसे चमकीला
तितलियाँ आसमानी ,ख्वाइश कोई पुरानी
नई सुबह कि आस , कुछ और सांस ??
चाहिए क्या प्यारी ये तो बता
नहीं नहीं .. इनमे से कुछ नहीं
चाहिए मुझे तो बस वही बस वही
बस वही .....................
---------------------------------पारुल 'पंखुरी'
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...